Agra: खंदौली थानाक्षेत्र के गोविंदपुर पर टयूशन पढ़ कर साईकिल से वापस जा रही छात्रा को पीछे से आ रहे ट्रेक्टर ट्रोला ने टक्कर मार दी जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई छात्रा की मौत की खबर सुन कर घर मे कोहराम मच गया। एक्सिडेंड की सूचना पर थानां पुलिस मौके पर गयी। पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है। वही ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर ट्रोला को छोड़ कर भाग खड़ा हुया पुलिस ने ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार खंदौली के नगला नीम निवासी वीरेश की 14 वर्षीय पुत्री अंजू शिवाय इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा थी। अंजू स्कूल में पढ़ने के बाद ट्यूशन पढ़ कर साईकिल द्वारा घर वापस जा रही थी। जैसे ही अंजू साईकिल से गोविंदपुर के पलटू की प्याऊ के पास पहुँची पीछे से आ रहे खाद के ट्रेक्टर ट्रोला ने छात्रा अंजू को रौद दिया। जिससे छात्रा अंजू की मौके पर ही मौत हो गई। अंजू की मौत की खबर सुन कर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया। वही ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर को छोड़ कर भाग खड़ा हुया पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रॉला को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है।
चार बेटियों में सबसे छोटी थी अंजू
खंदौली हादसे का शिकार हुई अंजू चार बहनों में सबसे छोटी थी सबसे बड़ी बेटी लवली की शादी हो गयी है वही नेहा और कोमल पढ़ाई कर रही है
0 टिप्पणियाँ