भगत जी मार्केट में स्थित योगीराज डिफैंस क्लासेज ने सरदार उधम सिंह की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया।
योगीराज केमिस्ट्री क्लासेस के डॉयरेक्टर योगी धाकरे के नेतृत्व में सरदार उधम सिंह की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इसी उपलक्ष्य में रेणुका मेमोरियल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्लासेस के सैकड़ों बच्चों ने हर्षित होकर भाग लिया और जीता। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उधम सिंह की शहादत से न केवल अपने देश के स्वतंत्रता संघर्ष को गति मिली बल्कि नवयुवकों के लिए भी वह प्रेरणा स्रोत बन गए। वह देश के समस्त शहीदों के सिरमौर बन गए। आज भी सारा देश उनके बलिदान को बड़ी गंभीरता व सम्मान से याद करता है।भारत और पाकिस्तान की जनता उन्हें आजादी के दीवाने के रूप में देखती है सारी जिंदगी देश के लिए समर्पित कर दी।तो फिर मेरे इन देशभक्तों से भेदभाव क्यों?शहीद का दर्जा क्यों नहीं?क्या इनकी सहादत, सहादत नहीं।क्या इनका बलिदान ,बलिदान नहीं?तो फिर इन्हे भारत रत्न या राष्ट्र पुत्र जैसे सम्मान क्यों नहीं?आखिर सब मौन क्यों हो जाते है?'क्या जवानों का लहू सिर्फ बहाने ओर मिट जाने के लिए है।सम्मान पाने के लिए नहीं?इसके साथ ही योगीराज व क्लासेस के अन्य बच्चों
ने सरदार के जीवन को चरित्रार्थ कर बच्चों को प्रेरित किया।
0 टिप्पणियाँ