आगरा। ताजनगरी के फतेहाबाद रोड पर स्थित पांचसितारा होटल जेपी पैलेस में 10 दिवसीय फूड फेस्टिवल की शुरुआत की का रही है। इस फूड फेस्टिवल को जश्न - ए - अवध नाम दिया गया है। यह फूड फेस्टिवल 18 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त तक होटल जेपी पैलेस के पत्रा रेस्टोरेंट में चलेगा। वही होटल के पत्रा  रेस्टोरेंट को जश्न ए अवध की थीम पर सजाया गया है। होटल जेपी पैलेस के ऑपरेशन वाइस प्रेसिडेंट हरी सुकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ताजनगरी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में सैलानी ताजमहल के साथ अन्य इमरातो का दीदार करने के लिए आते है। हमारा मकसद रहता है कि सेलानियों के साथ ही शहर के लोगो को एक ही छत के नीचे पूरे देश के अलग अलग व्यंजन का स्वाद हम दे सके। इसी को लेकर 
हमारे होटल में मेहमानो के  लिए समय समय पर कुछ न कुछ नया किया जाता रहा है। इस बार होटल के द्वारा जश्न-ए -अवध फूड फेस्टिवल की शुरुआत की गई है। यह फूड फेस्टिवल पूरी तरह से लखनवी थीम पर होगा। 18 अगस्त से 28 अगस्त तक होटल के पत्रा रेस्टोरेंट में यह फूड फेस्टिवल चलेगा। पूरे रेस्टोरेंट को जश्न - ए - अवध की थीम पर सजाया गया है। वही इस फूड फेस्टिवल के स्पेशल मास्टर शेफ नौशाद और शेफ परवेज को बुलाया गया है। 
वही मास्टर शेफ नौशाद ने बताया कि इस होटल में आने वाले मेहमानों को इस  फूड फेस्टिवल में शाकाहारी और मसाहरी दोनो प्रकार के भोजन मिलेंगे। इसमें मुख्य रूप से अवध की नवाबी रसोई से प्रमाणिक कबाब और कोरमा होगा। इसी के साथ ही फूड फेस्टिवल में आने वाले मेहमानों को शानदार गलौटी कबाब, काकोरी, शामी कबाब, कोरमा, असली शीरमाल, गिलाफी कुलचा परोसा जाएगा। 
आपको बता दे कि होटल जेपी पैलेस के पत्रा रेस्टोरेंट में अमृतसर से लाहौर तक के भारतीय व्यंजन हर समय उपलब्ध रहते है। वही रेस्त्रां के अलग अलग पात्र या बर्तन खाना बनाने के अनूठे तरीके को भी निर्धारित करते है। वही फूड फेस्टिवल के दौरान रेस्टोरेंट में जानें माने गायकों के द्वारा लाइव प्रस्तुति भी की जायेगी। 
इस दौरान एफ एंड बी मैनेजर पवन कुमार के साथ ही होटल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।