आगरा के एत्मादपुर में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत संचालित आगनबाडी केंद्रों पर स्वस्थ बालक बालिका प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई जिसमें उत्कृष्ट स्थान पाने वाले बालक बालिकाओं को सम्मानित किया गया। आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर एत्मादपुर के मितावली आंगनवाडी केंद्र पर ग्रामप्रधान पति शैलेंद्र की मौजूदगी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
 इसके बाद प्रतिस्पर्धा में बालिका तमन्ना बालक अमन और विकास को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी अंबुज यादव का कहना था कि पोषण के प्रति बच्चों के माता-पिता को जागरुक करने के लिए स्वस्थ बालक बालिका प्रतिस्पर्धा 2022 आयोजित की गई थी जिसमें बच्चों को पुरुस्कृत किया गया है। प्रतिस्पर्धा की मॉनिटरिंग सुपरवाइजर स्वर्णलता कुशवाहा द्वारा की गई। कार्यक्रम मुख्य रूप से आंगनवाडी कार्यकत्री साधना शर्मा, सुनीता देवी, बबिता देवी, सहायिका रूबी, चंद्रवती, मीना तथा छात्रों के परिजन मौजूद रहे। तो वहीं इसके अलावा बहरामपुर में मुन्नी, सुनीता, दीक्षा, नेमकुमारी और जमाल नगर भैंस, में मिथलेश, बेबी, सुनीता, रेखा के केंद्रों पर ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - पवन शर्मा, आगरा