आगरा। गत दिनों में आगरा के सबसे व्यस्ततम बाजार लोहा मंडी मैं सर्राफ व्यवसाई के यहां बदमाशों द्वारा लाखों रुपए की जेवरात लूट ले गए थे। इस मामले में आगरा कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की 5 टीमों को पूरे मामले में लगाया गया था।
शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना के आधार पर बिचपुरी चौकी के समीप चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुख्यात गैंग के एक सदस्य ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। दोनों ओर से हुई जवाबी फायरिंग में बदमाश सोहेल पुत्र असलम के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। यह बदमाश C10/187 1st फ्लोर यमुना विहार थाना भजनपुरा दिल्ली का रहने वाला है। इसके कब्जे से मय दो अदद 32 बोर पिस्टल एवं तीन मैगजीन, चार खोखा कारतूस और आधा दर्जन जिंदा कारतूस एवं एक सफेद रंग की कार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के मुठभेड़ में दाहिने पैर में गोली लगी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त से प्राथमिक पूछताछ में इसने पिछले करीब डेढ़ दो महीने में तीन राज्यों दिल्ली हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश में एक बुलेट मोटरसाइकिल चोरी और अलग-अलग राज्यों में पिस्टल के बल पर पांच लूट की घटना करना स्वीकार किया है।
मुठभेड़ में घायल बदमाश ने अन्य दो घटनाएं और कबूली हैं।
21 तारीख की दोपहर लोहामंडी के व्यस्ततम बाजार में 2:55 बजे एक काली 160 CC अपाचे से इसने अपने दो साथियों सहित, तीनों हेलमेट और कपडे के सफेद ग्लब्स पहने थे और हेलमेट के अंदर मास्क भी लगाया था, ने लोहामंडी के बाजार में ज्वेलर्स की दुकान पर जहाँ दो महिलाओ को सुनार सोने की चैन दिखा रहा था चैनों की संख्या 6 थी, उन मोटरसाइकिल सवार बदमाशो में से एक बदमाश बाइक स्टार्ट करके खड़ा रहा था शेष दो बदमाश उतरकर एक ने दुकान के अंदर घुसकर गन पॉइंट पर छ: चैन लूट ली थी और धमकाते हुए ज़ब अपनी मोटरसाइकिल की तरफ भाग रहा था तब पीड़ित के शोर गुल मचाने पर आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने उन बदमाशों को घेरकर पकड़ना चाहा तो बदमाशों ने अपने हाथ में लिये 32 बोर के पिस्टल से घेर रहे व्यक्तियों पर निशाना लेकर फायरिंग शुरु की दी जिससे 4 व्यक्ति घायल हो गये थे और तीनों बदमाश मोटरसाइकिल पर तेज गति से पिस्टल लहराते हुए भागने में सफल रहे।
दूसरी वारदात करीब 24- 25 दिन पहले थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट के दौरान उसको गोलियां मारकर उसकी स्कूटी ले जाना तथा आगे जाकर उसे छोड़कर भाग जाना बताया है जनपद फरीदाबाद के थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र से पता करने पर ज्ञात हुआ है। 4 जनवरी को हरियाणा के फरीदाबाद में थाना क्षेत्र सराय ख्वाजा में समय शाम करीब 9:55 बजे पर आगरा में हुई घटना वाले ही पहनावे के उसी प्रकार की काली अपाचे सवार तीन बदमाश जिन्होंने हेलमेट और मास्क लगाए हुए थे,ने पूर्ण रैकी कर किराना व्यापारी के दुकान बंद करके घर जाते समय जैसे ही मैन रोड से अपने घर के पास गली में व्यापारी का अपनी स्कूटी पर बैठकर जाना होता है एक बदमाश मोटरसाइकिल स्टार्ट करके रेडी पोजीशन में रहता है उनमें से दो बदमाश स्कूटी के पास आकर स्कूटी सवार में दो गोली मारते है और उसकी स्कूटी और उसकी जेब से नगदी लूटकर भाग जाते हैं घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर बाद स्कूटी छोड़कर तीनों बदमाश भागने में सफल रहते हैं।
इसी क्रम में कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए गिरफ्तार बदमाश के दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास जारी है।
0 टिप्पणियाँ