घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई, सूचना के बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंची जहां गंभीर रूप से घायल मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा। बताया गया है कि ट्रैक्टर चालक अनाड़ी था जिसकी वजह से यह इतना बड़ा हादसा घटित हुआ । इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। घटना शनिवार शाम की है ग्राम ऊंदेरा से किसान लवकुश पुत्र माखन के खेतों से धान की रोपाई कर ट्रेक्टर चालक ग्राम पंचायत मई बुजुर्ग के नगला बीच व नगला जन्नू की दो दर्जन करीब लेबर को लेकर ट्रैक्टर चालक साहिल पुत्र छुट्टन लेबर को लेकर गांव की तरफ आ रहा था। तभी बड़ी नहर की पटरी पर यकायक ट्रैक्टर असंतुलित होकर ट्रॉली समेत नहर में पलट गया ।
जिसके नीचे मजदूर दब जाने से मौके पर चीख-पुकार मच गई ।सूचना के बाद खेतों में काम कर रहे ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी ,वह ट्रैक्टर के नीचे दबे मजदूरों को निकाला ,पुलिस ने घायल महिला पुरुष मजदूरों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा है । दुर्घटना में नगला बीच व नगला जन्नु के करीब 19 महिला पुरुष ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर घायल हुए हैं । जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल मजदूरों को आगरा रेफर किया गया है। प्रशिक्षु आईपीएस आंशिक वर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से श्रमिक घायल हो गए है। उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ