एत्मादपुर (आगरा)। 20 वर्षों से जर्जर पड़ा मार्ग दुरुस्त हो जाने से आधा दर्जन से अधिक गांव का रास्ता सुगम हो गया है। बरसात के समय ग्रामीणों का इस मार्ग से गुजरना दूभर हो गया था। रविवार को मार्गो को दुरुस्त देख ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
एत्मादपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत सुरेरा की प्रधान लॉन्गश्री देवी के (बेटे) प्रतिनिधि मुकेश बघेल ने बताया कि 20 वर्षों से सुरेरा, छिरवाई, शिशियां, झूरियां, छोटा सुरहरा, भीकनपुर इत्यादि गांवों का अत्यंत दुर्गम मार्ग खंडहर में तब्दील हो गया था। बरसात के दिनों इस मार्ग से गुजरना ग्रामीणों के लिए दुर्लभ होता था। रविवार को तकरीबन 10 लाख रुपए की लागत से 120 मीटर लंबाई व साढे 5 फीट चौड़ाई के आरसीसी मार्ग दुरुस्त हो जाने से हजारों ग्रामीणों का मार्ग सुगम हो गया है। ग्रामीणों ने केंद्र व प्रदेश की सरकार और प्रधान प्रतिनिधि मुकेश बघेल का आभार जताया है।
0 टिप्पणियाँ