फतेहाबाद के राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में चल रही बीएड की परीक्षाओं के दौरान उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय अचानक पहुंचे, जिसके चलते महाविद्यालय में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक विद्यार्थी के प्रवेश पत्र पर कुछ लिखा हुआ था, जिस पर उन्होंने उसे चेतावनी दी। इस दौरान तमाम खामियां मिली जिनको दुरुस्त करने के निर्देश उच्च शिक्षा मंत्री ने दिए हैं

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इन दोनों बीएड की परीक्षाएं चल रही है । शाम की पाली में बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा चल रही थी।शाम 4:00 बजे अचानक उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय महाविद्यालय पहुंचे ।इस दौरान उन्होंने परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया।उच्च शिक्षा मंत्री के महाविद्यालय पहुंचने पर हड़कंप मच गया।
निरीक्षण के दौरान बीएड की परीक्षा दे रहे एक छात्र के प्रवेश पत्र पर कुछ लिखा हुआ था। जिस पर उन्होंने छात्र को कड़ी चेतावनी दी। उच्च शिक्षा मंत्री ने देखा की बीएड की परीक्षा दे रहे हैं छात्रों के प्रवेश पत्र पर उनके फोटो चश्पा नहीं थे, जिस पर उन्होंने कंट्रोलर से कड़ी नाराजगी जताई तथा रविवार तक सभी एडमिट कार्ड पर फोटो लगवाये जाने की निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय के सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम पर ताला लगा हुआ था, जिस पर उन्होंने महाविद्यालय के कंट्रोल रूम के बारे में विश्वविद्यालय में जानकारी की तो महाविद्यालय की कनेक्टिविटी नहीं पाई गई। जिस पर भी उन्होंने कड़ी नाराज की जताई है।
इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य मौके पर नहीं मिली, जिस पर उन्होंने उनके खिलाफ कार्यवाही की बात कही है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा करीब 1 घंटे तक महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया ।इस दौरान महाविद्यालय के स्टाफ में हड़कंप मचा रहा । उच्च शिक्षा मंत्री के चले जाने के बाद महाविद्यालय के स्टाफ ने राहत की सांस ली।