आगरा। एत्मादपुर में रविवार को चलो गांव की ओर कार्यक्रम रखा गया जिसमें न्याय पंचायत स्तर पर बैठक हुई एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी जी की जयंती मनाई गई पुष्प अर्पित किए गए तथा न्याय पंचायत स्तर पर बैठक की बूथ स्तर पर संगठन पर प्रकाश डाला नया पंचायत सवाई के गांव बिहारीपुर में और न्याय पंचायत धरेरा में बैठक की गई तथा सभी कांग्रेसीजन उपस्थित हुए जिला उपाध्यक्ष चौधरी बच्चू सिंह, जिला महासचिव नवीन गर्ग,जिला सचिव वीरू प्रधान ,इंजीनियर वसंतलाल, ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज, ब्लाक महासचिव बीपी सिंह, न्याय पंचायत अध्यक्ष सवाई बाबूलाल नया पंचायत अध्यक्ष धरेरा अशोक कुमार ,दीपक कुमार निजाम ,प्रेम सिंह ,सुनील महादेव, प्रमोद कुमार , चोब सिंह ,मानसिंह राठौर, अरविंद कुमार ,शिव सिंह बघेल, रामनाथ सिंह ,घनश्याम दिवाकर ,माता प्रसाद शर्मा, मदनलाल, शंकरलाल ,विजय कुमार शर्मा ,जयदेव भारद्वाज, विजय वीर चौहान इत्यादि कांग्रेसी जन उपस्थित हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Today's wise thought ☺️
"जो खो चुके उसे भूल जाओ और जो पाना चाहते हो उसे हासिल करने के लिए काम करो"
संपर्क फ़ॉर्म
Advertisement
जुड़ने व ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें : 8006939990
0 टिप्पणियाँ