एत्मादपुर (आगरा)। कस्बे की पुरानी तहसील चौराहे स्थित रामलीला मैदान के सामने बनी मार्केट के ओम प्लाजा मैं छत काटकर सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सुबह से ही मामले में दोनों से पूछताछ कर उनके आपराधिक रिकार्डो की जानकारी ले रही है। इधर, ओम प्लाजा स्वामी शशांक पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता ने घटना के बारे में थाने पहुंचकर तहरीर दी है।
एत्मादपुर के मैन बाजार मार्ग पर स्थित मौहल्ला बीचपुरवियान के रहने वाले ओम प्रकाश गुप्ता का राम एसटीडी (गौरी शंकर दक्ष) के बराबर से ओम प्लाजा नाम से कपड़ों का शोरूम है। सोमवार और मंगलवार की रात्रि को चोर चोरी करने के इरादे से पड़ोसी दुकानदार हरीकृष्ण उर्फ मुन्ना व ऋषि मेडिकल के बगल के छत को जाने वाले मार्ग के गेट का ताला तोड़कर दूसरी मंजिल पर दुकानों में प्रवेश कर गए। उसके बाद दीवार फांद कर ओम प्लाजा की छत पर मौका ए वारदात पर प्रत्यक्षदर्शीयों उक्त चोर ग्रेंडर व सब्बल की मदद से छत काट रहे थे। जिसकी आवाज उनके कानों में गूंज रही थी। तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस चोरों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ चोरों ने अपना नाम अमर विहार कॉलोनी कस्बा निवासी सोनू पुत्र विनोद व मोहल्ला सत्ता निवासी हिमांशु पुत्र अशोक बताया। पुलिस पकड़े गए चोरों से गहनता से पूछताछ कर रही है। उनके अपराधिक रिकॉर्ड तथा उनके द्वारा की गई घटनाओं का पता लगाया जा रहा है। अमर विहार कॉलोनी एत्मादपुर निवासी सोनू क्षेत्र की कई बड़ी चोरियों में संगीन गैंगवार अपराधी है। जिसमें जेल भी जा चुका है। बाइक चोरी समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।
कस्बा चौकी प्रभारी ललित कुमार भाटी ने बताया कि दो चोरों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ