आगरा।  बीते दिनों हुई बरसात के बाद उमस भरी गर्मी ने आम जन मानस के लिए मुसीबतों की सौगात ला खड़ी की है। मौसम की इस आंख मिचौलीके बाद जिला अस्पताल में त्वचा रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। इसी क्रम में फंगल इंफेक्शन के मरीज जिला अस्पताल पहुंच चिकित्सकों से परामर्श के बाद उपचार ले रहे है।

जिला अस्पताल में सुबह से ही आने वाले मरीजों की संख्या में दिनप्रतिदिन बढोत्तरी देखने को मिल रही है। जिला अस्पताल में यूं तो सभी रोगों से ग्रस्त मरीज उपचार के लिए चिकित्सकों के पास  उपचार और परामर्श के लिए पहुंच रहे है। वहीं इन मरीजों में मौसम में आएं बदलाव के बाद त्वचा रोगियों की संख्या अत्यधिक देखने को मिल रही है। बरसात और उसके बाद उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को त्वचा संबंधी बीमारियां अत्यधिक देखने को मिल रही है। बच्चों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गो में इस बीमारी को खुब देखा जा रहा है। सुबह से ही लम्बी लम्बी कतारें त्वचा रोग विभाग के बाहर देखी जा रही है। वहीं चिकित्सकों की माने तो इस मौसम में सबसे ज्यादा रोगी फंगल इंफेक्शन के रोगी अस्पताल में आ रहे है।