उत्तर भारत भव्य कार्यक्रमों में सुमार आगरा की जनकपुरी को और ज्यादा भव्य ऐतिहासिक बनाने के लिए आयोजन समिति लगातार प्रयास कर रही है. 3 किलोमीटर के क्षेत्र में फैले संजय प्लेस में सजने जा रही जनकपुरी पूरे उत्तर भारत के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सके और इसकी भव्यता व विशालता यादगार रहे इसको देखते हुए आयोजन समिति ने अपने स्वरूप में विस्तार किया है. अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की सोच के साथ जिम्मेदारियां बांटे जाने का सिलसिला शुरू हो रहा है जनकपुरी आयोजन समिति ने अपनी बैठक के दौरान स्वागत अध्यक्ष की घोषणा की. साथी कुछ और लोगों को आयोजन समिति में जगह दी है. इस वर्ष बृजमोहन अग्रवाल को आयोजन समिति ने स्वागत अध्यक्ष बनाया है साथ ही संरक्षक मंडल में पीके अरोड़ा जीप अग्रवाल व अजय अग्रवाल को शामिल किया है.

इसके अलावा उपाध्यक्ष के तौर पर रंजीत शर्मा के न अग्निहोत्री विनय मित्तल अनिल रावत एडवोकेट आम सिंघल जितेंद्र गर्ग सतपाल अरोड़ा अंबा प्रसाद गर्ग आलोक अग्रवाल तपन अग्रवाल रोहित चतुर्वेदी और नवीन अरोड़ा को जिम्मेदारी दी गई है. मंत्री पद का उत्तरदायित्व आईएस सिंगर अशोक जैन विभु सिंगल नितिन जोहरी को दिया गया है. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद स्वागत अध्यक्ष बृजमोहन तापड़िया और उपाध्यक्ष आर एम सिंगल ने कहा कि वह इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग करेंगे और जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी उसे निभाने में कहीं पीछे नहीं हटेंगे.

जनकपुरी आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल अनिल वर्मा और जनक बनने जा रहे पीएल शर्मा ने बताया कि आयोजन की तैयारियां तेज कर दी गई है. जनकपुरी सजाई जाने के लिए पूरे संजय प्लेस परिसर को सजाया जाएगा. जितनी भी पार्किंग क्षेत्र संजय प्लेस में है सभी में आयोजन समिति की ओर से स्टॉल आदि लगाए जाएंगे या फिर वहां कोई मंच आदि तैयार किया जाएगा. इसमें किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए सभी का सहयोग लिया गया है. और संजय प्लेस क्षेत्र के सभी दुकानदारों से लेकर यहां रहने वाले लोगों और सभी वेलफेयर सोसाइटी को भी जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं.

बीते आयोजन समिति से जुड़े विनय अग्रवाल ने बताया कि संजय प्लेस ऐसा क्षेत्र है जिसमें पूरे शहर का व्यक्ति कारोबार के लिए आता है लिहाजा यह आयोजन केवल संजय प्लेस का नहीं बल्कि पूरे आगरा वासियों का है जिस भाव बनाए जाने के लिए कोशिश की जा रही है. इस दौरान किसी तरह की लोगों को परेशानी ना हो वह कारोबार बहुत अधिक प्रभावित न हो इसको लेकर भी दुकानदारों के साथ समन्वय किया जा रहा है कि वे बढ़ चढ़कर इस आयोजन में अपना सहयोग दें.

तो वहीं पूरे शहर में विशाल आमंत्रण यात्रा निकाल के जनकपुरी आयोजन समिति शहर वासियों को इस ऐतिहासिक महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करेगी. 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक 5 दिन होने वाले जनकपुरी महोत्सव के कार्यक्रम 7 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएंगे. आयोजन समिति ने पूरे कार्यक्रम का खाका लगभग तैयार कर लिया है.