आगरा। कई वर्षों के आंदोलन के उपरांत समय-समय पर विपिन यादव किसान  नेता के नेतृत्व में समय समय कई बार आंदोलन किए गए तथा विपिन यादव किसान नेता द्वारा चौधरी राकेश टिकैत राष्ट्रीय प्रवक्ता भाकियू तारीख 23.7.2023 को कुबेरपुर पर महापंचायत का आयोजन कराया गया जिसमें हजारों ट्रैक्टरों के साथ किसान इकट्ठे हुए जोरदार आगरा विकास प्राधिकरण का विरोध हुआ तथा चौधरी राकेश के द्वारा ऐलान किया गया अगर सितंबर तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं होता है।
 तो अक्टूबर में आगरा विकास प्राधिकरण का हजारों ट्रैक्टरों के साथ घेराव किया जाएगा ऐलान होते ही माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की नींद टूटी उसके तीसरे दिन आगरा आकर घोषणा की के किसानों को सर्किल रेट का चार गुना या फिर किसनो की जमीन वापस कर दी जाए तो A.D.A. द्वारा किसान नेता विपिन यादव व प्रतिनिधिमंडल व किसानों के बीच कई बार मीटिंग की गई जिसमें बार-बार मीटिंग बिफल रही क्योंकि आगरा विकास प्राधिकरण पारदरसता नहीं दिख रहा था लेकिन आज घड़ी जगन्नाथ में एडए सचिव गरिमा सिंह व सिटी मजिस्ट्रे आनंद कुमार द्वारा किसानों के समक्ष पारदरस्ता दिखाते हुए किसानों के साथ मीटिंग की गई जिसमें पिछले समय सन 2014 में थीम पार्क योजना हेतु किसानो को 1902 वर्ग मीटर के हिसाब से जमीन की सड़क पर रेट दी गई थी लेकिन आज की रेट 2668 रुपए की कर दी गई है तथा रोड से भीतर 1057 की थी उसे बढ़ाकर 1268 रुपए वर्ग मीटर तय की है तथा रायपुर की पहले 1268 थी रोड पर उसे बड़ा करके 1668 रुपए रोड पर है तथा भीतर की रेट 845 पहले थी अब 1068 रुपए की है तथा जिसमें एक्ट के हिसाब से क्रशक मजदूरी पेड़ कुआं तमाम सुविधा अलग से हैं तथा किसानों का अधिकारियों से कहना है की ADA ने बिना बताए सन 2014 में खतौनी से चोरी छुपे नाम हटाए थे जिससे किसान कर्जदार हुआ क्योंकि जरुरत पड़ने पर किसान अपनी जमीन का क्रय विक्रय नहीं कर पाया जिससे प्राइवेट आदमी से पैसा लेकर अपनी समस्या खत्म की जिसकी ब्याज बहुत ज्यादा होती है तथा सरकार की योजना जैसे किसान सम्मान निधि KCC किसान दुर्घटना बीमा आदि से वंचित रहा इसकी भरपाई भी सरकार को करनी चाहिए जो किसानों की जमीन ADA लेगा उस पैसे से किसान जमीन खरीदता है तो उसके स्टांप  फ्री किए जाएं व  सन 2017 से सर्किल रेट नहीं बड़ाई है उसे बढ़ाया जाए अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि यह मांग आपकी शासन के लिए भेजेंगे और ज्यादा से ज्यादा दिलवाने की कोशिश करेंगे तो अपने नेता विपिन यादव को उक्त मागो पर सहमति देते हुए जिसमें सैकड़ों किसानो ने ज्ञापन सौंपा।
 सहमति देते हुए कहा कि हमारे साथ अन्याय नहीं होना चाहिए अधिकारियों ने भी स्पष्ट किया कि आपके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा किसानों ने अपने नेता विपिन यादव के संघर्ष की सराहना की और जिंदाबाद के नारे लगे जय जवान जय किसान मौजूद रहे अजीत सिंह अशोक सत्य प्रकाश विजेंद्र सिंह महेंद्र सिंह, पंकज यादव किसान नेता,केपी शशि गोविंदा जितेंद्र श्याम सिंह आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।