आगरा। राजकीय महिला महाविद्यालय आंवलखेड़ा में कार्यरत शारीरिक शिक्षा विभाग की प्राध्यापिका डॉ रेणु दास का चयन अखिल भरतीय सिविल सर्विसेज़ प्रतियोगिता हेतु राष्ट्रीय बैडमिण्टन टीम में प्रतिभागिता हेतु किया गया है । अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज़ कि जिला / मण्डल / प्रदेश स्तरीय , चयन ट्रायल का आरंभ दिनांक 09- 08-23 से विभिन्न जनपदों में किया  गया था । आगरा में हुए मंडलीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के पश्चात डॉ रेणु दास ने बरैली में भी अपना लोहा मनवाया और अब वो शीघ्र ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की बैडमिण्टन टीम का प्रतिनिधित्व  पंजाब में करेंगी । प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अनेक खिलाड़ियों के साथ लगातार मैच खेलने के बाद इनका चयन आगामी प्रतियोगिता के लिए किया गया है । वे एक कर्मठ शारीरिक शिक्षा की प्राध्यापिका के साथ साथ एक  अच्छी खिलाड़ी भी है । 
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ यशोधरा शर्मा ने उन्हें बधाई के साथ आगे की तैयारी के लिए शुभकामनाएँ दी , साथ ही महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ यशपाल चौधरी डॉ जयकिरन , डॉ संजीव , डॉ मनोरमा यादव , डॉ उमेश कुमार शाक्य व डॉ सुरेंद्र पटेल के साथ समस्त प्महाविद्यालय परिवार ने बधाई सहित शुभकामनयें दी ।क्रीड़ा विभाग की डॉ रेणु दास की इस राष्ट्रीय उपलब्धि से महाविद्यालय की छात्राओं में अत्यधिक उत्साह है वे सभी डॉ रेणु की तरह क्रीड़ा के क्षेत्र में अपने प्रदर्शन के लिए और संजीदा कठिन परिश्रम करने हेतु प्रेरणा प्राप्त कर रही है ।