आगरा। एत्मादपुर तहसील के गांव बिचपुरी में देर रात दस बजे करीब पुरानी रंजिस को लेकर दो पक्षों में मारपीट पथराव के बाद फायरिंग हो गयी । जिसमे तीन लोग घायल हो गए एक युवक के सीने में गोली लगने की वजह से हालत गम्भीर बनी हुई है।पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिये अस्पताल भेज दिया है।वही पीडित की तरफ से मिली  तहरीर के आधार पर पुलिस मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है। 
जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले कुलदीप पक्ष की तरफ से विष्णु पक्ष पर मारपीट और जानलेवा धाराओं में मुकद्दमा दर्ज करवाया गया था।जिसके कुलदीप मुख्य गवाह था।कुलदीप के भाई धीरज का आरोप है कि शनिवार की देर रात दस बजे करीब वह अपने भाई कुलदीप और चचेरे भाई रितिक के साथ खंदौली के मुड़ी चौराहे से आ रहे थे।जैसे ही यह लोग बॉस रिसाल पर पहुँचे पहले से ही घात लगा कर बैठे बिष्णु पक्ष के करीब एक दर्जन लोगों ने हमे घेर कर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया और कुलदीप के सीने में गोली मार दी। जिससे कुलदीप गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिये अस्पताल भेज दिया। जहाँ कुलदीप की हालत गम्भीर बनी हुई है।थाना प्रभारी नीरज मिश्रा ने बताया है कि पुरानी रंजिस को लेकर दोनो पक्षों में मारपीट हो गयी। घायलों को अस्पताल  भेज दिया है। कुलदीप का मैडिकल आने के बाद पता चलेगा कि गोली लगी है कि नही कुलदीप के भाई धीरज की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट: पवन शर्मा, आगरा