आगरा के खंदौली थानाक्षेत्र के नन्दलालपुर पर गुरुवार को सड़क किनारे खड़े होकर टॉयलेट कर रहे सिपाही की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी। सिपाही की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच परिजनों सहित ग्रामीणों ने घटनास्थल की तरफ दौड़ लगा दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए लिये भेज दिया। वही शाम को सिपाही का एसीपी की मौजूदगी में सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार खंदौली के पेतखेडा निवासी रामप्रकाश पूर्व फौजी है। रामप्रकाश के दो पुत्र कुलदीप और प्रवीन है। कुलदीप खंदौली में ही कोल्डस्टोरेज में काम करता है। वही प्रवीन पुलिस में सिपाही के पद पर गाजियाबाद के लोनी बॉडर थाने में तैनात है। प्रवीन 2019 में पुलिस में भर्ती हुआ था। प्रवीन की शादी डेढ़ वर्ष पहले आगरा के थाना मिडाकुर के गांव नगला महानन्दा की पूनम के साथ हुई है। प्रवीन के एक चार माह का बेटा भी है। प्रवीन लोनी से अपने ऑफिस कार्य से आगरा आया था।खंदौली के नन्दलालपुर पर सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल पर हाथ रख कर टॉयलेट करने लगा उसी दौरान बिजली के पोल में अचानक से करंट आ गया। अचानक से आये करंट से प्रवीन बेहोश होकर वही पोल के लिए पास ही गिर गया।रास्ते निकल रहे राहगीरों ने जब सिपाही को बिजली के पोल से छुड़ाया तब तक सिपाही की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को पीएम के लिए लिए भेज दिया।
एसीपी की मौजूदगी में सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
एसीपी सौरभ कुमार एवं लोनी पुलिस के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ