आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र के उस्मानपुर में देर शाम एक नावालिग किशोरी ने सहेली के पिता से परेशान होकर फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। किशोरी के परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने किशोरी के शव को पीएम के लिये भेज दिया। वही किशोरी के पिता ने सहेली के पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का मुकद्दमा दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार उस्मानपुर निवासी युवक के शादी के बाद से ही सन्तान नही हुई थी। तब युवक ने अपने मामा के लड़के से उसकी 14 पुत्री को गोद ले लिया था। तभी से युवक का लालन पालन कर रहा था। बेटी गांव के ही स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा थी। स्कूल में ही पास के गांव नगला अजिता की राघवेंद्र की पुत्री भी पीड़िता के साथ पढ़ती थी। दोनो की आपस मे दोस्ती थी। और दोनो एक दूसरे के घर आती जाती थी।आरोप है कि उसी दौरान सहेली के पिता से आये दिन फोन पर बाते होने लगी। आरोप है कि जब पीड़िता के माता पिता काम पर चले जाते थे। तो राघवेंद्र पीड़िता के घर आ जाता था। गांव वालों ने इस बात की जानकारी पीड़िता के पिता को बताई तो पिता ने अपनी पुत्री से राघवेंद्र के बारे में पूछा महेश ने बताया है। कि मोहिनी ने उसे बताया कि राघवेंद्र आए दिन उसे परेशान करता है और उसके साथ गलत काम करता है रविवार को महेश और उसकी पत्नी शशि गांव से बाहर खेतों पर गए थे । उसी दौरान शाम को पीड़िता के भाई ने बताया की पीड़िता ने आत्महत्या कर ली है ।यह सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर थाना पुलिस को पुलिस में सबसे पीएम के लिए भेज दिया वही मृतका के पिता राघवेंद्र के खिलाफ आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसके बाद आरोपी राघवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है...
रिपोर्ट: पवन शर्मा, आगरा
0 टिप्पणियाँ